Join Us

+91-9056508230

  • Civil Engineering
  • Apne Mobile phone ko hang hone se kaise bachayen, अपना Smartphone Hang होने से ऐसे बचाएँ। - TazaTop

    Friday 27 January 2017

    IsraFeel

    Apne Mobile phone ko hang hone se kaise bachayen, अपना Smartphone Hang होने से ऐसे बचाएँ।

                        

    दोस्तों,अगर आप के पास महँगे से महँगे Smartphone है।या ज्यादा RAM वाला PHONE क्यों ना हो एक परेशानी हमेशा लगी रहती है।HANG होने की ये समस्या आज कल PHONE में आना आम बात है।


    हम अपने SMARTPHONE हैंग होने से इस तरह बचाएँ

    *सभी फिजूल APP को हटा दें

    अक्सर हमेशा ऐसा होता है के हम अपने PHONE में जो APP काम के नहीं होते उसे भी रखें रहते हैं।इस से हमारे PHONE के RAM पे प्रभाव पड़ता है।तो सारे बेकार APP हटा दें।जो ना हटे उसका FORCE STOP कर दें।जिस तरह नीचे दिखाया गया है।
                             
    *ऐसे करें App का इस्तेमाल
     
    कुछ लोग फोटो एडिटिं,फाईल शेयर के शोकिन होते हैं और वह बहुत सारे बेकार APP Install कर के रखते हैं
    जैसे:-Pick art,Buty plus,Xender,Share'it तो इसे तुरंत हीं UNINSTALL कर दें।और इसे SD card में रखें जरुरी पड़ने पै Install कर लें फिर हटा दें।

    *GAMES खेलने में सावधानी बरतें


    ज्यादा GAME ना खेलें और नहीं Install करके रखें खेलना हो तो लॉ वर्जन वाला खेलें या फूल वर्जन भी खेलें तो खेलने के बाद हटा दें।

    *अपने फोन STORAGE का पूरा ख्याल रखें

    Ye Bhi Jane: / Click Karke:


    कुछ लोग PHONE STORAGE का गलत उपयोग करते हैं
    जैसे:-PHOTOS,VIDEOS,MUSICआदि।इन सब को अपने phone storage में रख कर storage फुल कर देते हैं।ऐसा बिल्कुल ना करें।    

    *Phone का cached data को clean करते रहें

    ज्यादा NET इस्तेमाल करने पर PHONE में cached data ज्यादा हो जाता है।या और कोई काम करने से इस से phone धीमा से काम करने लगता है।इसे clean करते रहें
                        
    *phone को कुछ घंटे बंद रखें

    जहाँ तक हो सके ये कोशिश करें की आपना phone कुछ घंटे बंद रखें । रात सोते समय या और किसी समय ताके phone का IC और पार्ट्स ठंडा हो सके।

             दोस्तों आज से अगर ये सभी विधि अपनाते हैं तो आप का phone कभी Hang नहीं होगा
     
           इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

    
    
               



    IsraFeel

    About IsraFeel -

    Hye Guys, Welcome ! I am IsraFeel Raeen. I am an Indian blogger and share useful content on this website regularly. If you like his articles then share this website with your friends and you can also subscribe this website for new interesting article, top news and Social media like as Whats App, Facebook, Twitter and Instagram Related all Material (Masala) .

    Subscribe to this Blog via Email :

    Ask everything here ? I will Reply shortly