Join Us

+91-9056508230

  • Civil Engineering
  • Airtel Bank Kya Hai ? क्या है एयरटेल पेमेंट बैंक, इसमें कैसे खोलें खाता ? - TazaTop

    Saturday 28 January 2017

    IsraFeel

    Airtel Bank Kya Hai ? क्या है एयरटेल पेमेंट बैंक, इसमें कैसे खोलें खाता ?

         
    क्या है एयरटेल पेमेंट बैंक, इसमें कैसे खोलें खाता ?

    एयरटेल ने देश के पहले पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी है. केंद्र सरकार की ओर से नोटबंदी का ऐलान किए जाने के बाद देश में इस तरह का पहला बैंक राजस्थान में खुला है।एयरटेल का यह बैंक बचत खातों पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा, जबकि ज्यादातर बैंक बचत खातों पर सिर्फ चार फीसदी और इक्का-दुक्का बैंक 6 फीसदी ब्याज देते हैं।

    10 हजार आउटलेट्स खोलने की योजना
    इसके साथ ही एयरटेल देश का पहला भुगतान बैंक बन गया है, जो चालू हो चुका है। एयरटेल राजस्थान में अपने 10,000 खुदरा आउटलेट के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देगी। एयरटेल बैंक की योजना राजस्थान में अपने मर्चेट नेटवर्क को बढ़ाकर साल के अंत तक एक लाख करने की है, जो डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा।

    क्या है पेमेंट बैंक??

    पेमेंट बैंक सेविंग्स डिपोजिट स्वीकार करते हैं ताकि आप ट्रांजेक्शन में इनका इस्तेमाल कर सकें। ये बैंक लोन नहीं देते हैं, ये फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट भी नहीं खोलते हैं। इन बैंकों में जमा करने की अधिकतम सीमा एक लाख रुपये हैं। पेमेंट बैंक सरकारी बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं। ये मेनस्ट्रीम बैंक के अपने खाते में 25 फीसदी तक राशि जमा कर सकते हैं। इन बैंकों में रकम जमा करने पर ग्राहकों को अच्छे रिटर्न्स मिलने की उम्मीद है। ये बैंक तो वैसे वॉलेट जैसे होते हैं लेकिन डेबिट कार्ड और चेक बुक जैसी तमाम सुविधाएं भी देते हैं।

    पेमेंट बैंक में कैसे खुलवाएं खाता??

    पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना बहुत आसान है। इस तरह के बैंक में कोई भी खाता खुलवा सकता है। साथ ही इसमें 1 लाख रुपए तक की निश्चित की गई राशि तक रकम जमा कर सकता है।

    पेमेंट बैंक खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज??

    पेमेंट बैंक में कोई भी सरकारी आईडी प्रूफ मान्य है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो फिर आपको किसी और दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि से भी पेमेंट बैंक का खाता खोला जा सकता है।

    अकाउंट खोलने के लिए एयरटेल का ग्राहक होना जरूरी है?

    ऐसी कोई शर्त नहीं है कि आपको पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए एयरटेल का ग्राहक होना पड़ेगा। अगर आपके पास आपका आधार कार्ड है तो आप एयरटेल के मोबाइल ग्राहक नहीं होते हुए भी खाता खुलवा सकते हैं।

    खाता खुलवाने की प्रक्रिया क्या है?

    इसके लिए एयरटेल रिटेल आउटलेट खोले गए हैं जहां आप आधार कार्ड के साथ जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। अकाउंट खोलने की प्रक्रिया 'पेपरलेस' है और मिनटों में यह काम हो जाता है। केवाईसी फॉर्म भी इलेक्ट्रॉनिकली भरा जाता है।

    क्या डेबिट/क्रेडिट कार्ड सुविधा भी मिलेगी??

    शुरुआत में एयरटेल पेमेंट बैंक एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड सुविधा नहीं देगी, लेकिन आप एयरटेल रिटेल आउटलेट पर कैश जमा कर और निकाल सकते हैं। ये आउटलेट एयरटेल बैंकिंग प्वाइंट्स की तरह काम करेंगे। चूंकि यह पेपरलेस बैंक है, ऐसे में आप एयरटेल मनी एप्प, यूएसएसडी या आईवीआर सिस्टम के जरिये मोबाइल फोन से बैलेंस जान सकते हैं.

    पैसे ट्रांसफर करने की क्या प्रक्रिया है?

    एयरटेल मनी एप या यूएसएसडी के जरिये मोबाइल से *400# डायल करके मनी ट्रांसफर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। एक एयरटेल नंबर से दूसरे एयरटेल नंबर पर बैंक में पैसा भेजना निशुल्क होता है। वहीं कंपनी ने वादा किया है वो सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर 7.25 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देगी।

    Now, It's Done


    Agar Ap Hamare Sath Whats App Group Me Judna Chahte hai to Sabse Upar Dekhiye Mera No. Hai Use Save Kar Lijiye Or Whats App Group Ko Join Karne Ke Liye Us Number Pe Click Karke Sidha Hamare Sath Jud Jaye.
    (धन्यवाद)


    और अबतक आपने हमारा website Nayisoch9 subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे Subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये Subscribe कर ले|Subscribe करने के लिये आपको अपना E-mail डालना होगा , इसके बाद Subscribe पर क्लिक करे ! आपको एक Popup window दिखेगी , उसमे दिये कोड कुछ इस तरह होंगें gHXja उसे सही तरह डालकर Complete Subscription पर क्लिक करे ! अब आपके डाले गए E-mail ID पर एक E-Mail Mesage आ गई होगी ,, अपना वही E-Mail खोले ऄार message देखें ! Message मे दिये लिन्क पर क्लिक करे ! अब जाकर आपका Subscription complete/confirm होगा ऄार हमारे पोस्ट की जानकारी आपको आपके ई मेल पर मिलेगी !



    IsraFeel

    About IsraFeel -

    Hye Guys, Welcome ! I am IsraFeel Raeen. I am an Indian blogger and share useful content on this website regularly. If you like his articles then share this website with your friends and you can also subscribe this website for new interesting article, top news and Social media like as Whats App, Facebook, Twitter and Instagram Related all Material (Masala) .

    Subscribe to this Blog via Email :

    Ask everything here ? I will Reply shortly